कासगंज: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जनपद में तैनात समस्त आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 को अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी डा0 वैभव शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुये प्रोजेक्टर के माध्यम से गहन प्रशिक्षण दिया गया।

अपर जिलाधिकारी डा0 शर्मा ने कहा कि जनपद में द्वितीय चरण में नगरीय निकाय चुनाव होना है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 16 अप्रैल, 2023 को तथा निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 17 अप्रैल 2023 को सार्वजनिक सूचना जारी की जायेगी। 17 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व उन्हंे भर कर जमा करने की अवधि रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 25 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक होगी। अभ्यर्थन की नाम वापिसी का समय 27 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। प्रतीक आवंटन 28 अप्रैल को होगा। मतदान 11 मई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक तथा मतगणना 13 मई 2023 को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी।

समस्त नगरीय निकायों के रिटर्निंग अधिकारी तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 पूरी प्रक्रिया के सम्बंध में अच्छे ढंग से जानकारी कर लें। कोई जिज्ञासा हो तो पूंछ लें। आयोग के दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन किया जाना है। कहीं भी कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत करायें। कहीं भी गलती न करें।

प्रशिक्षण के दौरान समस्त तैनात आरओ एवं एआरओ उपस्थित रहे।

————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *