कासगंज: जिलाधिकारी ने आशाओं को मोबाइल फोन तथा उत्कृष्ट कार्य करने पर नकद पुरूस्कार प्रदान किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विकास खण्ड कासगंज परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कहा कि आशा बहनें स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं।
मन लगाकर जमीनी स्तर पर और अच्छा कार्य करें तो बहुत कुछ बदल सकता है। ग्रामीण अंचलों में घर घर जाकर आशायें गांव की महिलाओं का स्वास्थ्य के प्रति मार्गदर्शन करती हैं, उनकी हर प्रकार की जांच और उन्हें स्वास्थ्य सुविधायें दिलाने का अच्छा कार्य करती हैं। यह कार्य दूसरा नहीं कर सकता। हमें खुशी हैं कि आशायें अल्प वेतन में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।
जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर 05 आशाओं को मोबाइल फोन तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली 26 आशाओं को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इनमें 07 आशाओं को 05-05 हजार रू0, 07 आशाओं को 02-02 हजार रू0 तथा 07 आशाओं को एक एक हजार रू0, अर्बन क्षेत्र की एक आशा को एक हजार तथा बीसी आशा को 05 हजार रू0 एवं 03 आशा संगिनियों को पुरूस्कृत किया गया। आशा सम्मेलन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिसर में विभागीय स्टाल लगाकर योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 840 आशाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अवधकिशोर प्रसाद, एसीएमओ, डीसीपीएम केपी सिंह, डीपीआरओ, बीएसए एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
————-