कासगंज: मुख्य पषु चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार सागर द्वारा निराश्रित, बेसहारा गौवंष आश्रय स्थल अमांपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पषु चिकित्साधिकारी अमांपुर मौके पर उपस्थित मिले। बताया गया कि वर्तमान में 199 गौवंष आश्रय स्थल पर संरक्षित हैं। लगभग एक हजार कुण्टल भूसा भी आश्रय स्थल पर संरक्षित किया गया है। दैनिक रूप से हरा चारा भी यहां पषुओं के लिये उपलब्ध हो रहा है। गौवंष आश्रय स्थल में गौ सेवकों को आश्रय स्थल की साफ सफाई करने, पानी की टंकी साफ रखने तथा पषुओं के लिये हर समय चारा व पेयजल उपलब्ध रखने के निर्देष दिये गये। पषु चिकित्साधिकरी अमांपुर को निर्देषित किया गया कि गौवंषों को बीमारी से बचाने के लिये कृमिनाषक दवायें देने एवं बीमार होने पर पषुओं का तत्काल समय पर उपचार करने पर विषेष ध्यान दें। गौ आश्रय स्थल पर अन्य सभी व्यवस्थायें सुचारू रूप से क्रियान्वित पाई गईं।
