कासगंज: सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, प्रयागराज के पृ0सं0मा0शि0प0/सिस्टम सेल/693(1-7) दिनंाक 15 जनवरी 2023 के द्वारा सर्वसाधारण के सूचनार्थ विज्ञापित किया गया है कि माध्यमि शिक्षा परिषद की वर्ष 2023 की इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाऐं जो दिनांक 21 जनवरी 2023 से प्रारम्भ हो रही है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह ने बताया है कि इस परीक्षा के सम्बन्ध में किसी भी छात्र/छात्रा, प्रधानाचार्य अथवा अध्यापक की कोई जिज्ञासा हो अथवा उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई या शिकायत हो तो वे इन्हें परिषद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय अथवा परिषद के मुख्यलय के निम्नाकित फोन नम्बरों पर एवं ई-मेल आई0डी0 पर दर्ज करा सकते हैं। क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ दूरभाष नं0 0121-2660742/9454457256 ई0मेल आई0डी0 romeerut@gmail.com प्रयागराज मुख्यालय 18001805310/18001805312 ई0मेल आई0डी0upmsp@rediffmail.com रवेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल बहोरा/कन्ट्रोलरूम प्रभारी कासगंज दूरभाष नं0 9719897540, राजेश कुमार यादव प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज कासगंज दूरभाष नं0 9412181588, सन्तोष कुमार परीक्षा प्रभारी दूरभाष नं0 9457681455 पर दर्ज करायें शिकायत अथवा लें जानकारी।
——–
