कासगंज: जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाचार्याओं को सूचित किया है कि वर्ष 2022-23 में इन्सपायर अवार्ड-मानक योजना के अंतर्गत छात्र, छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन वेब पोर्टल पर कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। अभी तक जनपद के किसी भी छात्र छात्रा का उक्त योजना के अंतर्गत नामांकन नहीं हुआ है। जो कि विभागीय निर्देशों की अवहेलना है।
उन्होंने समस्त प्रधानार्यों को पुनः निर्देशित किया है कि अपने अपने विद्यालयों के कम से कम 10 छात्र छात्राओं को इन्सपायर अवार्ड-मानक योजना के अंतर्गत तत्काल आज ही पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कराते हुये एक प्रति कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा किसी भी प्रतिकूल कार्यवाही के लिये आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
———–
