सरकार द्वारा संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना 2022-23 के अन्तर्गत इलैक्ट्रीशियन ट्रेड में चार माह के प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमन्त्रित किये जाते हैं। जनपद के अन्य पिछड्ऱा वर्ग के ऐसे बेरोजगार युवक युवतियॉ जिनकी आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो, जो कक्षा 10 उत्तीर्ण हेां योजना के अन्तर्गत आवेदन कर सकते हैं। उक्त योजना में दिनांक 16.08.2022 तक कपनचउेउमण्नचेकबण्हवअण्पद के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। अन्य जानकारी के सम्बन्ध में कार्यालय उपायुक्त उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र कासगंज से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
————–
