कासगंज: जनपद कासगंज हेतु नामित प्रभारी मंत्री/मा0 राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी की उपस्थिति में, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे व समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कर प्रगति की जानकारी ली।
मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप अधिकारी ईमानदारी के साथ कार्य करें, काम में कहीं शिथिलता न बरती जाये। जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर रखें। आप सभी का उद्देश्य अपने जिले को प्रगति के मार्ग पर और आगे बढ़ाना होना चाहिये। मंत्री जी ने कहा कि कोई भी महिला थाने में जाये तो गंभीरता से उसकी बात अवश्य सुनी जाये और उसकी रिपोर्ट लिखी जाये। मंत्री जी ने कहा कि जर्जर तारों को बदला जाये। यदि बिजली का बिल बढ़ा हुआ है तो तत्काल संशोधित करने की कार्यवाही की जाये। बिल वसूली के लिये गांवों में कैम्प लगायें। लेखपाल आय व जाति प्रमाण पत्र समय से बनायें, जिससे छात्र छात्राये,ं छात्रवृत्ति से वंचित न रह जायें। निराश्रित विधवा पेंशन के नये पात्रों को योजना से लाभांवित कराने के लिये विकास खण्डों में कैम्प लगवायें।
मंत्री जी ने कहा कि जलजीवन मिशन के घर घर जल योजना के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में कार्य चल रहा है और सड़कें खोद कर पाइप डाले जा रहे हैं, इन मार्गों को वर्षा से पहले ठीक करा दें। सामूहिक विवाह योजना से जो पात्र वंचित रह गये हैं, उनकी सूची शासन को भेज दें, बजट आने पर अवशेष पात्रों का विवाह करायें।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जलजीवन मिशन के अंतर्गत 391 लक्ष्य के सापेक्ष 104 पेयजल परियोजनाओं पर शासन की स्वीकृति मिल गई है। पुरानी 32 परियोजनाओं में 23 सक्रिय हैं। गंगा नदी में बाढ़ पर निगरानी रखने के लिये कन्ट्रोलरूम और बाढ़ चौकियां सक्रिय कर दी गई हैं। तटबंधों की मरम्मत कराई जा रही है। जिले में 13 गौवंश आश्रय स्थल हैं, सभी 07 विकास खण्डों में अतिरिक्त गौवंश आश्रय स्थल बनाये जा रहे हैं। इसके अलावा एक वृह्द गौशाला ग्राम रायो में बनाई जा रही है। दतलाना में 92 हेक्टे0 भूमि पर चारागाह बनाया जा रहा है। जिले में 52 गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित हैं। कृषि विज्ञान केन्द्र बनकर तैयार है। शासन से प्राप्त 140 कुंटल बीज किसानों को बांटा जा रहा है। कन्या सुमंगला योजना में काफी अच्छा कार्य हुआ है। वर्तमान में 21632 निराश्रित विधवा महिलाओं को पेंशन मिल रही है।
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि जनपद की कानून व्यवस्था बेहतर है। माफियाओं पर कार्यवाही कर करोड़ों की सम्पत्ति जब्त की गई है। अधिकांश मन्दिरों, मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाकर 111 लाउडस्पीकर स्कूलों को दान दे दिये गये हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।