कासगंज : नवम्बर माह में एक बार फिर *ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के आवेदनों के निस्तारण* में जनपद कासगंज सातवीं बार उत्तर प्रदेश में प्रथम रहा |
*ई-डिस्ट्रिक्ट में* जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के कुशल मार्गदर्शन में जनपद को लगातार सातवीं बार यह गौरव प्राप्त हुआ है |
*ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के सबसे अधिक निस्तारण* के साथ जनपद कासगंज उत्तर प्रदेश में *ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से* दी जा रही सेवाओं में अब्बल रहा |
ई डिस्ट्रिक्ट शासन की प्राथमिकता वाली योजना है जिसके माध्यम से जनसामान्य को अपने विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त होते हैं । जन सामान्य के कार्य में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के समय से जारी करने के लिए शासन में विभिन्न स्तर से लगातार निगरानी व समीक्षा की जाती है ।
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री अंसुल माहेश्वरी ने बताया कि जनपद कासगंज में माह नवेम्बर 2022 में कुल 10996 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 10386 आवेदनों को निस्तारित किया जा चुका है | शेष आवेदन माह के अंतिम दिनों में प्राप्त हुए हैं जो अभी जांच प्रक्रिया में हैं । ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण में 94.45 % निस्तारण के साथ जनपद कासगंज को उत्तर प्रदेश में लगातार सातवीं बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है |
इस प्रकार क्रमशः तहसील सहावर, पटियाली और कासगंज में क्रमशः 2239, 3904 और 4199 प्रमाण पत्रों के आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए जिसमे से क्रमशः 2186, 3705 और 4024 निस्तारित किये गए |