कासगंजः आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत की आजादी के 75 वर्षों का उत्सव मनाने के लिए जिला प्रशासन,जनपद कासगंज, द0वि0वि0नि0लि0 आगरा, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से विद्युत मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के जनपद के हैवन 11 होटल, में एक बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया।

बिजली महोत्सव व आयोजन राज्य और केन्द्र सरकारों के बीच एक संयुक्त मंच के रूप में किया गया। जिसमें बिजली के क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों यथा 169 गीगावाट उत्पादन क्षमता का जोड़ा जाना ,हमारे देश को बिजली की कमी वाले देश से अधिशेष बिजली वाले देश में बदलना, 1.6 लाख सीकेएम ट्रंासमिशन लाइने जोड़ा जाना, पूरे देश को एक ही फ्रिकेंन्सी के ग्रिड से जोड़ा जाना, दुनिया में सबसे बडे़ एकीकृत ग्रिड वाले देश क रूप में उभरना, 2018 में 100ः गांवो के विद्युतीकरण (18,374) और 100ः घरों के विद्युतिकरण (2.86 करोड़) की उपलब्धि अर्जित की प्रणाली सुदृढ़ीकरण के लिए 2.02 लाख करोड़ रूपये का परिव्यय जिससे ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति 2015 में 12 घंटे से बढ़कर वर्तमान में 22.5 घंटे हो गई हैं। सबसे तेजी से बढ़ने वाली नवीकरणीय क्षमता-2014 में 76 गीगावाट से दोगुनी होकर अब 160 गीगावाट हो जाना, 2021 में 40ः नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता की उपलब्धि-जो वैश्रिक स्तर पर चौथे स्थान पर है आदि को उजागर किया गया।

बिजली महोत्सव सम्पूर्ण देश में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर /2047 के तत्वाधान में मनाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली श्रेत्र के विकास को वृहद पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाया जा सकें। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया इसी क्रम में मुख्य अतिथि के रूप विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा विशिष्ट अतिथि, जिलाध्यक्ष (भारतीय जनता पार्टी) के0पी0 सिंह सोलंकी आदि लोग शामिल हुए कार्यक्रम में आस पास के गांवो और जिलों से भारी भीड़ देखी गई। गणमान्य व्यक्तियों ने बिजली के लाभों पर प्रकाश डाला और कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्ण वृद्धि देखी गयी है साथ ही इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल कासगंज इं0 सुरेश चन्द्र रावत द्वारा पिछले कुछ वर्षो में विद्युत क्षेत्र में हुए सुधार एंव सरकार द्वारा विद्युत क्षेत्र से सम्बन्धित चलाई जा रही योजनाओं कि उपलब्धियो पर प्रकाश डाला गया। इस आयोजन में सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्तिपत्र को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया आगंतुकों ओर मेहमानों के साथ जुडने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड नाटक और बिजली के क्षेत्र पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया भारी भीड़ को देखते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि सामाजिक दूरी और मास्क पहनने और सभी कोविड सुरक्षा उपायों का पालन किया जाए, साथ ही सभी उपस्थित लोगांे को मास्क भी बांटे गये।

इस अवसर पर सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन पाने वाले लोगों को जनप्रतिनिधियों के कर कमलांे द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक व विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

——–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *