कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास खण्ड अमांपुर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। उनसे सीधा संवाद करते हुये गांवों में समस्त ग्रामवासियों का अनिवार्यरूप से टीकाकरण कराने तथा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण कार्य, गांव में साफ सफाई, विकास, शौचालय, विद्यालय तथा ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को मुख्यालय पर आमंत्रित कर सम्मानित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिये उन्हें टीकाकरण कराने हेतु निरंतर प्रेरित किया जाये। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई बनाये रखें, मार्गों के किनारे से घूरे हटाये जायें। कहीं जलभराव न होने दें। नालियों की सफाई तथा सेनेटाइजेशन पर ध्यान दिया जाये। निगरानी समितियों को सक्रिय रखकर गांवों को कोराना से मुक्त रखें। गांवों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराया जाये। ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालयों का रखरखाव स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से करायें। जो पंचायत भवन निर्माणाधीन या मरम्मत योग्य हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण कराकर पंचायत भवनों में ही कार्यालय संचालित करायें। ग्राम पंचायत विकास योजना से प्राथमिकता वाले कार्यों को शीघ्रता से कराया जाये। ग्रामवासियों को रोजगार दिलाने के लिये मनरेगा के अंतर्गत नियमानुसार विभिन्न कार्य करायें। विद्यालयों के कायाकल्प के लिये संचालित आपरेशन कायाकल्प के अधूरे कार्यों को तत्परता से पूर्ण करायें। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों के लिये संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, डीपीआरओ देवेन्द्र सिंह, बीएसए अंजलि अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी तथा विकास खण्ड अमांपुर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान मौजूद रहे।