कासगंज: उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुपालन में विभिन्न विधाओं एवं कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वाले प्रदेश के ख्याति प्राप्त महानुभावों को मिलेगा उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान।

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के क्रम में निदेशक संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश ने प्रदेश भर के ख्यातिलब्ध महानुभावों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावों, जिन्होंने शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत(गायन,वादन, नृत्य), ललित कलाएं, नाट्य विधायें, फिल्म व मीडिया, समाज सेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण तथा कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गोसेवा, पशुपालन, वन एवं वन्य जीव तथा पर्यावरण संरक्षण, उद्यमिता, कौशल विकास, रोजगार सृजन, स्वावलंबन तथा अन्य क्षेत्रों शिक्षा, साहित्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी खेल आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वाले महानुभावों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।’

उ0प्र0 गौरव सम्मान के अंतर्गत चयनित पुरूस्कृत कलाकार/ महानुभावों को 11 लाख रू0 नकद धनराशि, अंगवस्त्र एवं ताम्रवस्त्र/मोमेंटो भेंट किया जायेगा।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी पत्र के अनुसार शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, गायन, वादन, नृत्य, ललित कलायें, नाट्य विधायें, फिल्म व मीडिया, समाजसेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांग कल्याण, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गौ सेवा, पशुपालन, वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण संरक्षण, उद्यमिता, कौशल विकास, रोजगार सृजन, स्वावलंबन, शिक्षा, साहित्य, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, खेल इत्यादि क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले, विभिन्न विधाओं/कार्य क्षेत्रों के ऐसे राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त उ0प्र0 के मूल निवासी महानुभाव जिन्होंने अपनी प्रतिभा, दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की हो तथा देश एवं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हो।

नामांकन पत्र निर्धारित प्रारूप पर भरकर जिलाधिकारी से अग्रसारित कराकर 15 अक्टूबर 2022 तक निदेशक, संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, जवाहर भवन, नवम तल, लखनऊ को उपलब्ध करा दें। नामांकन फार्म ऑनलाइन या आफलाइन दोनों माध्यमों से दिये जा सकते हैं।

————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *