कासगंज: उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश सरकार के आव्हान पर आज जनपद कासगंज की समस्त नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत में कार्यक्रम
का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष में चल रही प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के पात्र लाभार्थियों को जिनको नगरपालिका के माध्यम से ₹ 10000 का लोन करवाया गया, लॉकडाउन के समय पर जिनका रोजगार समाप्ति की ओर था ऐसे लाभार्थियों को आज नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों एवं अधिशासी अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
इसी के क्रम में आज श्री विद्या शंकर पाल परियोजना अधिकारी डूडा कासगंज के द्वारा सहावर नगर पंचायत में पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ,शासन की तरफ से जनपद कासगंज के लिए 5046 लाभार्थियों का लक्ष्य दिया गया कि इन लाभार्थियों को बैंकों के माध्यम से लोन दिलवाया जाए, जिसके सापेक्ष में डूडा के विशेष सहयोग से नगर पालिकाओं के माध्यम से अब तक 4705 लाभार्थियों को लोन दिलवाया जा चुका है जनपद के लिए यह एक विशेष उपलब्धि है।
