जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद को औद्योगिक विकास के मार्ग पर तेजी से अग्रसर करने के लिये उद्यमियों को और बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जायें। उनकी समस्याओं, शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करें। जिलाधिकारी ने उद्यमियों से कहा कि उद्योगों की स्थापना हेतु ग्राउण्ड वाटर एक्ट के अंतर्गत भूजल प्रयोग के लिये एनओसी लेना अनिवार्य है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना में उद्यमियों को ऋण वितरण की स्थिति अच्छी न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और एलडीएम को ऋण वितरण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश देते हुये कहा कि बैंकंे शासकीय योजनाओं के संचालन में पूर्ण सहयोग करें, समय से लक्ष्य पूर्ण करते हुये उद्यमियों को शीघ्र ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्य 41 के सापेक्ष बैंकों को 79 ऋण आवेदन प्रेषित किये गये। जिनमें से बैंकों द्वारा मात्र 09 स्वीकृत तथा 02 उद्यमियों को ऋण वितरण हुआ है। युवा स्वरोजगार योजना में लक्ष्य 35 के सापेक्ष बैंकों को 62 आवेदन भेजे गये। जिनमें से बैंकों द्वारा मात्र 02 स्वीकृत तथा कोई भी ऋण वितरण नहीं किया है। एक जनपद एक उत्पाद योजना में 16 इकाई स्थापित करने के लक्ष्य के सापेक्ष 66 ऋण आवेदन बैंक शाखाओं में भेजे गये। बैंकों द्वारा मात्र 01 आवेदन स्वीकृत तथा कोई भी ऋण अभी तक वितरण नहीं किया गया है।
जिलाधिकारी ने उद्यमियों से हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान करते हुये कहा कि तिरंगा फहराने में नियम व कानून का भी ध्यान रखें। निर्धारित मानक का ही झण्डा फहरायें। प्लास्टिक का झण्डा प्रतिबंधित है।
बैठक में बताया गया कि उद्यम सार्थी एप डाउनलोड कर घर बैठे व्यवसाय एवं उद्योग लगाने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एप द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर ऋण हेतु आवेदन करने, तैयार माल की बिक्री हेतु बाजार की पहचान एवं तकनीकी सहायता भी प्राप्त की जा सकती है। एप सिंगल विण्डो का कार्य करेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत, एलडीएम, अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सीओ सिटी सहित सम्बन्धित अधिकारी, बैंक प्रबंधक एवं उद्यमी गण मौजूद रहे।
——————–