कासगंज: प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मेले का आयोजन आज गुरूवार 15 दिसम्बर 2022 को विकास भवन सभागार कासगंज में किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुये प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि मेले में पीएम0एफएमई0 योजना में खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों के ऋण अनुदान के सहयोग हेतु जानकारी दी जाएगी। इस योजना के अन्तर्गत नये व पुरानी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को परियोजना लागत 90 प्रतिशत तक ऋण एवं मशीनरी तथा उपकरणों हेतु 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपया अनुदान के रूप में दिया जायेगा। इस मेले में खाद्य प्रसंस्करण विशेषज्ञ, डी0आर0पी0 एवं बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। ऐसा उद्योग मेला सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को लगाया जायेगा। जनपद कासगंज में स्थापित नई व पुरानी खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के प्रतिनिधि तथा नये उद्यमी मेले में प्रतिभाग कर योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायंेगे।

—————–

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *