कासगंज: मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्योग क्षेत्र में इकाई स्थापना हेतु 25 लाख रू0 तथा सेवा क्षेत्र में इकाई स्थापना हेतु 10 लाख रू0 तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।
उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र कासगंज प्रेमकांत ने बताया कि 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के न्यूनतम कक्षा 10 उत्तीण ऐसे बेरोजगार अभ्यर्थी जो अपनी स्वयं की उद्यम, सेवा इकाई स्थापित करना चाहते हैं, तो 30 जून 2020 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत नियमानुसार लागत का 25 प्रतिषत अनुदान का प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय से संपर्क करें।
