कासगंज (सू0वि0) : सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में इकाई स्थापना हेतु आॅनलाइन आवेदन पत्र आंमत्रित गये हैं।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्योग क्षेत्र में इकाई स्थापना हेतु अधिकतम 25 लाख रू0 एवं सेवा क्षेत्र में इकाई स्थापना हेतु अधिकतम रू0 10 लाख रू0 तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में इकाई स्थापना हेतु 02 करोड़ रू0 तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्घ कराया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत ने बताया कि योजना का लाभ लेने हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष व शैक्षिक योग्यता योजनावार होगी। जनपद के ऐसे बेरोजगार जो अपने स्वयं का उद्यम, सेवा, व्यवसाय की इकाई स्थापित करना चाहते हों वे आगामी 10 जुलाई 2021 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी उद्योग कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। उक्त योजनाओं के अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप लाभार्थियों को अनुदान भी प्रदान किया जायेगा।