कागसंजः उद्यान विभाग में संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत उद्यमियों को नये व पुरानी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों बेकरी उद्योग, पशु एवं मुर्गी चारा उद्योग, दाल मिल, राइस मिल, फ्लोर मिल आटा चक्की, ऑयल मिल, दुग्ध उत्पाद से सम्बन्धित उद्योग डेयरी, हर्बल उत्पाद उद्योग, मशरुम और मशरुम उत्पाद से सम्बन्धित उद्योग, मक्का से सम्बन्धित उद्योग पॉपकार्न, सोयाबीन आधारित उत्पाद, मसाला उद्योग, गन्ना आधारित उत्पाद गुड़ क्रेशर, सब्जी आाधारित उत्पाद, फल आधारित उत्पाद, महुआ आधारित उत्पाद, मांस आधारित उद्योग, नमकीन उद्योग, मिठाई उद्योग, इत्यादि परियोजना लागत का 90 प्रतिशत तक ऋण एवं मशीनरी तथा उपकरणों हेतु 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपया तक अनुदान के रूप में दिया जायेगा।
जिला उद्यान अधिकारी सुबोध कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि उक्त योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उद्यमी आधार कार्ड, पैन कार्ड की छाया प्रति, बैंक पासबुक, बैक स्टेटमेंट, फोटो, बिजली का बिल, राशनकार्ड व शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियां आदि प्रपत्र साथ लाकर कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन कमरा नं0 58 व 59 सोरों रोड, कासगंज में किसी भी कार्य दिवस में आकर आवेदन कर सकते हैं।
————–