कासगंज (सू0वि0)। भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा जनपद कासगंज में कृषकों की आय दुगना करने के उद्देश्य से उद्यान विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में निम्निलिखित योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त हुये है।

प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘पर ड्राप मोर क्राप‘ इरीगेशन के अन्तर्गत कृषि एवं औद्यानिक फसलों पर ड्रिप सिंचाई पद्धति स्थापना के 679 है0 एवं स्प्रिंकलर पद्धति स्थापना के 508 है0 (मिनी/माइोस्प्रिंकलर -68 है0, पोर्टेबल स्प्रिंकलर 296 है0 तथा रेनगन-144 है0) कुल 1277 है0 लक्ष्य जनपद कासगंज हेतु आवंटित किये गये है, जिस लघु व सीमान्त कृषकों को प्रस्तावित लागत का 90ः तथा अन्य कृषको को 80ः अनुदान स्थापना के बाद सत्यापनोपरान्त डी0वी0टी0 के माध्यम से देय हैै एक कृषक को अधिकतम 5 हे0 (पोर्टेबिल स्प्रिंकलर व रेनगन को छोड़कर जिस पर अधिकतम सीमा 2 है0) तक अनुदान देय है।

राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत खरीफ मौसम में विभिन्न कार्यक्रमों के लक्ष्य प्राप्त हुये है जिसमें उद्यानीकरण – अ0 पेरेनियल के अंर्तगत आम उद्यान रोपण -10ग10 मी50 लक्ष्य आठ हेक्टेयर, ईकाई लागत प्रति हेक्टेयर 25500 , अनुदान की धनराशि प्रति हेक्टेयर 7650/- है। अमरूद उद्यान रोपण-6ग6 मी0, लक्ष्य 20 हेक्टेयर, ईकाई लागत प्रति हेक्टेयर 38340, अनुदान की धनराशि प्रति हेक्टेयर 11500/- है। आम उद्यान रोपण सघन 5ग5 मी0, लक्ष्य पॉच हेक्टेयर, ईकाई लागत प्रति हेक्टेयर 41000 , अनुदान की धनराशि प्रति हेक्टेयर 13620/- है। किन्नों  5ग5मी0, लक्ष्य पॉच हेक्टेयर, ईकाई लागत प्रति हेक्टेयर 45000 , अनुदान की धनराशि प्रति हेक्टेयर 9840/- है।

इसी प्रकार नोन पेरेनियल के अंतर्गत केला टिशू क्ल्चर  1ग8  1-80 मी0, लक्ष्य बीस हेक्टेयर, ईकाई लागत प्रति हेक्टेयर 102462 , अनुदान की धनराशि प्रति हेक्टेयर 30738/- है। पपीता -1-8 1-80 मी0, लक्ष्य पन्द्रह हेक्टेयर, ईकाई लागत प्रति हेक्टेयर 61655 , अनुदान की धनराशि प्रति हेक्टेयर 23121/- है। हाई वेल्यू सब्जी उत्पाद  सं0 कुकुरविटस, लक्ष्य बीस हेक्टेयर, ईकाई लागत प्रति हेक्टेयर 50000, अनुदान की धनराशि प्रति हेक्टेयर 20000/-है। खरीफ प्याज कुकुरविटस, लक्ष्य तीस हेक्टेयर, ईकाई लागत प्रति हेक्टेयर 30000, अनुदान की धनराशि प्रति हेक्टेयर 12000/-है। खरीफ में प्याज प्रदर्शन (0.1 है0), लक्ष्य पॉच हेक्टेयर, ईकाई लागत प्रति हेक्टेयर 30000 , अनुदान की धनराशि प्रति हेक्टेयर 30000/- है।

उपरोक्त सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है । पंजीकरण हेतु आवष्यक प्रपत्र आधार कार्ड, बैंक पास बुक, खतौनी की फोटो कापी,  मोबाइल न. व लाभार्थी का फोटो लाना आवश्यक है। इच्छुक कृषक अपना पंजीकरण D.B.T.horticulture.in  पोर्टल पर जनसेवा केन्द्र, साइवर कैफे अथवा कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी , विकास भवन ,कासगंज पर करा सकते है। अनुदाान की धनराशि डी0वी0टी0 प्रक्रिया के अन्तर्गत सत्यापनोपरान्त बैंक खाते में स्थनन्तिरित की जायेगी। लाभार्थी चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय  जिला उद्यान अधिकारी , सौंरो रोड, विकास भवन, कासगंज अथवा जिला उद्यान अधिकारी कासगंज के मोबाइल नं0 8279953565 पर सम्पर्क कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *