कासगंज: भारत सरकार एवं प्रदेष सरकार द्वारा जनपद कासगंज के समस्त विकास खण्ड़ो में कृशको की आय में वृद्वि करने के उददेष्य से उद्यान विभाग के माध्यम से योजनायें संचालित की जा रही हैं। जिनके लक्ष प्राप्त हो गये हैं।
जिला उद्यान अधिकारी सुबोध कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि राश्ट्रीय कृशि विकास योजना के तहत जनपद में नवीन उद्यान रोपण के अन्तर्गत आम, अमरुद, किन्नो तथा पुश्प की खेती के अन्तर्गत गेंदा एवं हाईवेल्यु वेजीटेविल्स के अन्तर्गत षिमला मिर्च, टमाटर, पत्तागोभी, फूलगोभी, कददूवर्गीय एंव मसाला फसलों के अन्तर्गत संकर मसाला मिर्च, प्याज, लहसुन, धनिया एवं मौनपालन आदि के लक्ष्य प्राप्त हुए है। उक्त कार्यक्रमों का बीज कृशको को अनुदान के रुप में प्रदान किया जायेगा। प्रस्ताव आधारित कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्याज, भण्डारण, पैक हाउस आदि के इच्छुक कृशक लाभ लेने हेतु अपना प्रस्ताव विकास भवन स्थित जिला उद्यान कार्यालय में उपलब्ध करा दें।
11111 योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य हैै। पंजीकरण हेतु आवष्यक प्रपत्र आधार कार्ड, बैक पासबुक खतौनी की छायाप्रतियॉ एंव मोबाइल नम्बर व लाभार्थी को फोटो लाना आवष्यक है। इच्छुक कृशक अपना पंजीकरण कइजण्ीवतजपबनसजनतमण्बवउ पोर्टल पर जन सेवा केन्द्र, सायबर कैफे अथवा कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी विकास भवन, सोरों रोड, कासगंज पर करा सकते है। अनुदान की धनराषि डी0बी0टी0 प्रक्रिया के अन्तर्गत सत्यापन के उपरान्त बैक खाते में हस्तान्तरित की जायेगी। लाभार्थी चयन प्रथम आवक प्रथम पावक कें सिद्वान्त पर किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से अथवा मोबाइल नम्बर- 9411242812 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
–