कासगंज: भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित उत्पादों को क्रय करें-मुख्य विकास अधिकारी
आज राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में मुख्य विकास अधिकारी कासगंज श्री सचिन की अध्यक्षता में भारतीय मानक ब्यूरो के नोएडा और दिल्ली कार्यालय से आए उपनिदेशक श्री विजय कुमार और सहायक निदेशक हिमांशु मीणा द्वारा जिला स्तर के अधिकारियों हेतु संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
लगभग 3 घण्टे चले संवेदीकरण कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों को जागरूक किया गया कि जब उनके द्वारा किसी उत्पाद की आपूर्ति के लिये टेण्डर निकाला जाता है अथवा जेम पोर्टल से खरीदारी की जाती है तो भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित उत्पादों की आपूर्ति हेतु अवश्य नियम व शर्तो में उल्लेख करें और भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित उत्पाद ही क्रय करें।
भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों, आईएसआई मार्क, रेजिस्ट्रेशन मार्क, हालमार्क और अनिवार्य प्रमाणन के बारे में जानकारी साझा की। भारतीय मानक ब्यूरो की टीम द्वारा बताया गया कि भारतीय मानक ब्यूरो की सभी प्रक्रियायें ऑनलाईन एवं पारदर्शी हैं एवं ठप्ै ब्।त्म् ंचच उपभोक्ताओं भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित सामान पर लगे असली और नकली आईएसआई मार्क की पहचान करने के साथ जरूरत पड़ने पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने का अवसर भी देता है। इसके अलावा यह एप सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा क्रय किये जाने वाले सामान पर लगे आईएसआई मार्क की पहचान करने में भी मददगार साबित होगा। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा जारी आदेशो के अनुसार लगभग 450 उत्पादों को बिना आईएसआई मार्क के बनाना और बेचना अपराध है। ऐसा करते हुए पाए जाने पर भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 की धारा 17 के तहत न्यूनतम दो साल की जेल या दो लाख रु0 जुर्माना का प्रावधान है।
सभागार में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनको विभागों संबधित मानको की जानकारी दी गयी उपस्थित अधिकारीयों ने हॉलमार्किंग और अनिवार्य मानकीकरण उत्पादों के बारे में और उनके विभागो में उपुक्त होने वाले उत्पादों के मानको से संबंधित प्रश्न भी पूछे जिनका भारतीय मानक ब्यूरो की टीम द्वारा उचित जवाब दिया गया।
कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने भारतीय मानक ब्यूरो की टीम और सभागार मे उपस्थित सभी अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए यह आश्वस्त किया कि जिले के उपभोक्ताओं के साथ किसी तरह की धोखा धड़ी नहीं होने दी जायेगी एवं संज्ञान मे आने पर दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही कराई जायेगी
कार्यक्रम मंे समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
—————–