कासगंज: एकमुश्त समाधान योजना (ओ0टी0एस0) लागू
उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 के ऐसे ऋण गृहीताओं, जिन्होने अब तक अपना बकाया ऋण जमा नहीं किया है, को बकाया ऋण व छूट के साथ ब्याज जमा करने हेतु प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 लखनऊ ने नवीन एकमुश्त समाधान योजना (ओ0टी0एस0) लागू की है, उक्त योजना दिनांक 15 दिसम्बर, 2022 से 30 जून, 2023 तक लागू है, नवीन एकमुश्त समाधान योजना (ओ0टी0एस0) में ऋण बकायेदारों को पूरी धनराशि एकमुश्त जमा करने पर दण्ड ब्याज की पर धनराशि माफ कर दी जायेगी, चक्रवृद्धि ब्याज की पूरी धनराशि माफ कर दी जायेगी, बकायेदारों से केवल ऋण अवधि (36/60 माह, जो भी लागू हो) का ही साधारण ब्याज लेकर उन्हें ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र दे दिया जायेगा।
उक्त योजना की जानकारी देते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने बताया है कि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने विकासखण्ड के खण्ड विकास अधिकारी अथवा सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) तथा जनपद स्तर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) पदेन जिला प्रबन्धक/सहायक प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगल लि0 कासगंज से सम्पर्क कर सकते हैं। अथवा अधिक जानकारी के लिए जनपद कार्यालय के दूरभाष नम्बर 7311159831,7011975130,8077730598 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, इस योजना का लाभ दिनांक 30 जून, 2023 तक प्राप्त किया जा सकता है।
—————–
जनपद न्यायालय में खानपान कैण्टीन की नीलामी अब 23 दिसम्बर को।
कासगंज: अध्यक्ष नीलामी समिति/तृतीय अपर जिला जज गगन कुमार भारती ने बताया कि जनपद न्यायालय कासगंज के 18 न्यायालय भवन परिसर में खानपान कैंटीन की वित्तीय वर्ष 2022-23 में 31 मार्च 2023 तक के लिये नीलामी कार्यवाही 23 दिसम्बर 2022 को की जायेगी। नीलामी कार्यवाही पूर्व निर्धारित नियम व शर्तों के अधीन होगी।
इच्छुक व्यक्ति नीलामी कार्यवाही में सम्मिलित हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी नजारत कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
—————
आईटीआई किसरौली में 21 दिसम्बर को लगेगा प्लेसमेन्ट/अप्रेन्टिस मेला
कासगंज: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान किसरौली कासगंज में आगामी 21 दिसम्बर 2022 को प्लेसमेन्ट/अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में पोलीमेडिकेयर (क्वीस कोर्प) नोयेडा में समस्त व्यवसायों में आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 12391/- रूपये प्रति माह के वेतन पर साक्षात्कार द्वारा चयनित किया जायेगा तथा न्यौली शुगर मिल नगरिया कासगंज से अप्रेन्टिस हेतु फिटर, बैल्डर, मशीनिष्ट एवं इस्टूमेन्ट मैकेनिक व्यवसाय में आई0टी0आई0 पास युवाओ को 7000 रूपये मासिक मानदेय पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा, अप्रन्टिस हेतु प्रशिक्षार्थी अप्रेन्टिस पोर्टल ;ूूूण्ंचचतमदजपबमेीपचपदकपंण्वतहण्पदद्ध पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर संस्थान में समय से उपस्थित हों।
उक्त जानकारी देते हुये प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया है कि इसके अतिरिक्त हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट,स्नातक, परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थी भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है, जिनकी उम्र 18 से 26 बर्ष हो इसके लिये मान्य है। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 21 दिसम्बर 2022 को संस्थान में अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें, उक्त कम्पनी 21 दिसम्बर 2022 को साक्षात्कार लेकर अभ्यर्थियों का चयन करेगी, इच्छुक अभ्यर्थी समय से अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एव उनकी छाया प्रति तथा चार फोटो लेकर संस्थान में उपस्थित हो।
————-
