कासगंज: अपर जिलाधिकारी/उप जिलानिर्वाचन अधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उ0प्र0 विधान परिषद के मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 हेतु कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 04 फरवरी 2022 को जारी की जायेगी। नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 11 फरवरी 2022 निर्धारित है। नाम निर्देशन की जांच 14 फरवरी को, नाम वापिसी हेतु अंतिम तिथि 16 फरवरी तथा मतदान 03 मार्च को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक तथा मतगणना 12 मार्च 2022 को होगी। 15 मार्च 2022 तक निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी।