प्रभारी मंत्री द्वारा की गई प्रेसवार्ता। जनपद में कराये गये कार्यों की विकास पुस्तिका का हुआ विमोचन।

उ0प्र0 सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और विकास के संकल्प को पूरा किया है-प्रभारी मंत्री

विभिन्न योजनाओं के 1455 लाभार्थियों को किया गया लाभांवित। अनेकों विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी।

कासगंज (सू0वि0): उ0प्र0 सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर मा0 राज्यमंत्री पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 शासन/प्रभारी मंत्री जनपद कासगंज श्री अनिल शर्मा जी द्वारा शुक्रवार 19 मार्च को कासगंज ब्लाक परिसर मे आयोजित भव्य समारोह के दौरान, विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में, जनपद में कराये गये कार्यों की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। साथ ही समस्त मीडिया बन्धुओं के साथ प्रेसवार्ता की गई। भव्य समारोह में विभिन्न विभागों ंद्वारा प्रदर्शनी लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्रभारी मंत्री जी व विधायकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के 1455 लाभार्थियों को लाभांवित किया गया। इसके साथ ही लखनऊ में मुख्यमंत्री जी के हुये कार्यक्रम का एलईडी द्वारा यहां सजीव प्रसारण कराया गया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री अनिल शर्मा जी ने कहा कि सरकार ने गत 4 वर्ष में समाज के हर वर्ग के लिये कार्य किया है। सरकार ने जो कहा वह किया है। प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार और गुण्डागर्दी को खत्म करने का कार्य किया है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिये पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है। प्रदेश और जनपद में चैड़ी सड़कें, आवागमन के अच्छे साधन, अच्छी कानून व्यवस्था स्थापित हुई है। अपराधियों को शीघ्रता से सजा दिलाई जा रही है। निर्धन परिवारों को 5 लाख रू0 तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने के लिये आयुष्मान कार्ड बनवाये गये हैं। कोरोना से बचाव के लिये देश में ही निर्मित दो वैक्सीन को देश के साथ ही 69 अन्य देशों में भी भेजा गया। गुण्डाराज व भ्रष्टाचार को हटाकर समृद्व भारत, समृद्ध उ0प्र0 के लिये कार्य किया जा रहा है।

प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि धार्मिक स्थल सूकर क्षेत्र सोरों का भी जल्द विकास कराया जायेगा। मंत्री जी ने जनपद में तेजी से कराये गये विकास एवं निर्माण कार्यों तथा अच्छी कानून व्यवस्था के लिये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के प्रयासों की सराहना की। जिले में गौवंशों के संरक्षण में काफी अच्छा कार्य हुआ है। गंगा वन और भागीरथी वन में लाखों पौधे रोपित कराकर जनपद कासगंज ने रिकार्ड स्थापित किया है। सरकार द्वारा जो अच्छे और क्रांतिकारी कार्य हुये हैं उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जनता के सामने लायें। अब जनता का सरकार में विश्वास जागा है। सरकार द्वारा लाभार्थियों का पैसा सीधे उनके खातों मंे भेजा जा रहा है।

समारोह में विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी ने सरकार द्वारा गत 4 वर्ष में किये गये कार्यों के साथ तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की जानकारी दी।

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सरकार द्वारा जनपद में कराये गये विकास व निर्माण कार्यों, किसानों की आय बढ़ाने, किसान सम्मान निधि, निर्धन परिवारों को निःशुल्क उपचार हेतु आयुष्मान कार्ड, आवास, शौचालय, गंगा व भागरथी वन, बूढ़ी गंगा के जीर्णोद्धार, स्कूलों के कायाकल्प, महिला सशक्तिकरण आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया तथा सभी से आह्वान किया कि कोरोना से बचने के लिये अपने बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक आयु के बीमार व्यक्तियों का निःशुल्क वैक्सीनेशन अवश्य करायें।

समारोह में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि गण, बड़ी संख्या में लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *