कासगंज (सू0वि0)।उ0प्र0 हिन्दी संस्थान द्वारा 38 विधाओं/विषयों पर वर्ष 2020 में प्रकाशित हिन्दी की मौलिक पुस्तकें पुरूस्कार हेतु आमंत्रित की गई हैं। इसके अतिरिक्त उ0प्र0 हिन्दी संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष दिये जाने वाले सम्मानों हेतु साहित्यकारों/साहित्य संस्थाओं से संस्तुतियां आमंत्रित की गई हैं। जिसके लिये अंतिम आवेदन तिथि 27 जुलाई 2021 निर्धारित है।

निदेशक, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान लखनऊ श्रीकांत मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इसके अतिरिक्त 18 से 30 आयु वर्ग के युवा रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कहानी, कविता, निबन्ध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता 500 शब्दों में कम्प्यूटर टाइप की हुई हो। निबन्ध आत्म निर्भरता की ओर बढ़ते भारत के कदम विषय पर केन्द्रित होगा। जो अधिकतम 2500 शब्दों का एक ओर टंकित होगा। कहानी, कविता भारतीय सामाजिक सांस्कृतिक मूल्यों पर केन्द्रित होनी चाहिये। विस्तृत जानकारी हेतु मोबा0 नं0 9455004793 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 है। प्रविष्टियां निदेशक उ0प्र0 हिन्दी संस्थान, राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन हिन्दी भवन, 6-महात्मा गांधी मार्ग, हजरत गंज लखनऊ 226001 के पते पर भेजी जायेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *