कासगंज: उ0प्र0 हिन्दी संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश के 18 से 30 वर्ष तक के युवा रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कहानी, कविता एवं निबन्ध प्रतियोगिता हेतु 30 जून, 2022 तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।
निदेशक उ0प्र0 हिन्दी संस्थान लखनऊ पवन कुमार ने अवगत कराया है कि प्रतियोगिता हेतु प्रथम पुरूस्कार 07 हजार रू0, द्वितीय पुरूस्कार 05 हजार रू0, तृतीय पुरूस्कार 04 हजार रू0 तथा सांत्वना पुरूस्कार 02 हजार रू0 रखा गया है। कहानी एवं निबंध अधिकतम 2500 शब्द तथा कविता 500 शब्द तक तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप कराकर ए4 आकार में भेजनी होगी। निबंध शिक्षा में मातृ भाषा का महत्व विषय पर आधारित होगा। कहानी, कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केन्द्रित होनी चाहिये। अलग पृष्ठ पर कहानी, कविता, निबन्ध के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, मोबा0 नं0 तथा हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। प्रविष्टियां निदेशक, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान, राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन हिन्दी भवन, 6-महात्मा गांधी मार्ग, हजरत गंज, लखनऊ के पते पर अंतिम तिथि 30 जून 2022 तक भेजी जा सकेंगी।
————