*कासगंज।* लंबे समय से विवादों में चल रही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम)भर्ती के अंतिम चरण में फिलहाल उच्च न्यायालय के आदेश के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अस्थाई रोक लगा दी गई है जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अवध किशोर ने बताया कि देर रात सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का आदेश हुआ हमारी टीम नवनियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारी पूरी कर चुकी थी आनन-फानन में आदेश आने के बाद फिलहाल भर्ती पर अस्थाई रोक लग गई है शासन एवं विभाग के अधिकारियों द्वारा जो भी दिशा निर्देश होंगे अवगत कराते हुए नई तारीख का इंतजार किया जा रहा है जनपद में चयनित सभी एएनएम के प्रति पूरी हमदर्दी जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आप लोग कतई परेशान ना हो उच्चाधिकारियों की अनुमति मिलने पर पूरी पारदर्शिता के साथ आप लोगों को जनपद में नियुक्त किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *