बदायूँ शिखर


कासगंज: कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कासगंज पर एकीकृत कोविड कन्ट्रोल सेण्टर बनाया गया है। जिसका संचालन हर समय 24 घण्टे किया जा रहा है। जिसके नोडल अधिकारी डा0 अविनाश कुमार उपमुख्य चिकित्साधिकारी मो0नं0 9412282051 को नामित किया गया है। एकीकृत कोविड कन्ट्रोल सेण्टर के नं0 8445154808 तथा 8791292672 एवं 8791392672 से संपर्क कर कोविड-19 से सम्बन्धित सूचनाओं, सलाह, संक्रमित व्यक्तियों की समस्याओं का निराकरण आदि से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जोनल कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर के नोडल अधिकारी सम्बन्घित ब्लाक के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी होंगे।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने आज उक्त एकीकृत कोविड कन्ट्रोल सेण्टर का औचक निरीक्षण किया तथा सेन्टर को हर समय संचालित रखने एवं महत्वपूर्ण सूचनायें समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *