संवाद सूत्र, मिरहची: कस्बा स्थित राधा गोविंद मैरिज होम में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एक जुलाई को प्रतिभाग करेंगे।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जिन्हैरा के राधा गोविंद मैरिज होम में एक जुलाई को आयोजित स्वागत अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुये कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जिन्हैरा सर्वेश उपाध्याय एवं कार्यक्रम संयोजक प्रमुख समाजसेवी डा. प्रदीप रघुनंदन ने संयुक्त रूप से बताया कि स्वागत कार्यक्रम के पश्चात माननीय मंत्री जी ग्राम प्रधान के स्वयं के स्रोतों से गांव की गलियों में संचालित प्रकाश व्यवस्था का शुभारंभ करेंगे। साथ ही इस अवसर पर गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये कुछ योजनाओं की घोषणा भी करेंगे।