कासगंज: सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूल किट योजना के अंतर्गत ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों पर आवेदकों के चयन हेतु बुद्ववार 12 जुलाई 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, इस्माईलपुर रोड, औद्योगिक आस्थान, कासगंज में टास्कफोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन कर साक्षात्कार के द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूल किट योजना के अंतर्गत जरी जरदोजी ट्रेड में जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है वे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित उक्त तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
—————-