कासगंज: अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने तहसील कासगंज सभागार में व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण अभी बाजारों की दुकानें पुरानी तर्ज पर ही खुलेंगी और बन्द होंगी। एक दिन में एक साइड की दुकानें और दूसरे दिन दूसरे साइड की दुकानें खुलेंगी। एक सप्ताह बाद व्यापारियों के साथ पुनः बैठक कर अग्रिम निर्णय लिया जायेगा। प्रदेष सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार एक सप्ताह में 05 दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलेंगे तथा प्रत्येक शनिवार व रविवार को बन्द रहेंगे। इन दो दिनों में हर सप्ताह स्वच्छता व सेनेटाइजेषन अभियान चलाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं संचारी रोगों के नियंत्रण में सभी लोग शासन प्रषासन का पूर्ण सहयोग करें। बाजार और दुकानों पर भीड़ न लगने दें। मास्क पहनें और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करायें। अपने दुकानों और घरों के आसपास साफ सफाई रखें।
इस अवसर पर कासगंज के उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित व्यापार मण्डल के समस्त प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
