संवाद सूत्र, मिरहची (एटा)। डेंगू की चपेट में आये युवा व्यापारी की उपचार के दौरान मौत हो जाने के पश्चात स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया है। गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल यादव ने टीम का गठन कर पीड़ित लोगों के मुहल्ले में जाकर खून की जांच कराई साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया गया।
बुधवार की दोपहर कस्बा के युवा व्यापारी शनि कुशवाहा की मौत के बाद हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू, बुखार और वायरल से पीड़ित मरीजों के 9 परिजनों की एलीजा जांच हेतु सैंपल लिये। साथ ही 21 लोगों की एमपी जांच की। स्वास्थ्य टीम में डा. के. के. गुप्ता, डा. आफ्सा जरीन, ऑप्टोमैटिक महेंद्र सिंह, यादवेंद्र सिंह, लैब टैक्निशन आशा लोधी, राधा यादव स्टाफ नर्स शामिल थे।
