बदायूँ शिखर
कासगंज: अपर जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाष वर्मा, एसडीएम ललित कुमार व सीओ कासगंज ने संयुक्तरूप से पुलिस सुरक्षा बलों के साथ तपती दोपहरी में गुरूवार को कासगंज नगर के सोरों गेट से बारहद्वारी होते हुये नदरई गेट तक मैन मार्केट, रेलवे स्टेषन रोड, मालगोदाम रोड, सर्कुलर रोड होते हुये फ्लैग मार्च निकाला। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि दुकानों पर मास्क लगाकर बैठें और भीड़ न लगने दें। सोषल डिस्टेंस का पालन करें।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने लोगों को माइक द्वारा सख्त चेतावनी दी कि जनपद में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुये बाजारों में या अन्य किसी भी स्थान पर भीड़ न लगायें। कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये पूर्ण सतर्कता बरतें। मास्क पहनें, सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सभी लोग कोरोना वायरस से खुद भी बचें और अन्य लोगों को भी इस घातक बीमारी से बचायें। स्वस्थ और निरोग रहें। जनपद में प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों के निरंतर आने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। प्रवासियों को स्वयं संक्रमण से बचने और दूसरों को भी बचाने के लिये होम क्वारेन्टाइन का पालन करना अनिवार्य है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी लोगों से आह्वान किया कि पूर्ण जागरूक और सतर्क होकर नियमों का पालन करें और जिले को कोरोना वायरस से बचाने में शासन, प्रषासन का सहयोग करें। मास्क या गमछा और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। बाहर से आने वाले लोगों पर सतर्क नजर रखें और नियमांे व सरकार के दिषा निर्देषों का पालन करते हुये सामाजिक दूरी बनाये रखें। स्वयं स्वस्थ रहें और सभी को स्वस्थ रहने में सहयोग करें।