कासगंज: शनिवार को एडीएम ने गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। पीसीएफ मंडी , एफसीआई मंडी , खाद्य विभाग अमापुर,खाद्य विभाग सहावर, पीसीएफ सहावर , पीसीएफ अमापुर । ज़िला खाद्य विपणन अधिकारी व मंडीसचिव साथ रहे । पीसीएफ के केन्द्रों पर ख़रीद न होने के कारण नाराज़गी व्यक्त की । साथ ही ज़िलाधिकारी महोदया में रविवार को छोड़कर शेष अवकाश के दिनों में गेहूं क्रय केंद्र खोलने के निर्देश दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *