कासगंजः भारतीय खेल प्राधिकरण/खेल मंत्रालय द्वारा जिला स्तर पर ‘‘एक जिला एक खेल योजना‘‘ के अर्न्तगत खेलो इण्डिया सेन्टर स्थापित किया जाना है। इस योजना के अर्न्तगत स्पोर्ट्स स्टेडियम, फरीदनगर, सोरों, जनपद-कासगंज में एथलेटिक्स खेल का सेन्टर स्थापित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी हैं। खेलो इण्डिया सेन्टर के संचालन हेतु एथलेटिक्स प्रशिक्षक की नियुक्ति हेतु प्रत्यक्ष साक्षात्कार दिनांक 17 जून,2022 को अपरान्ह 12ः30 बजे विकास भवन सभा कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी महोदय, कासगंज की अध्यक्षता में किया जाना है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त स्थान, दिनांक एवं समय पर प्रत्यक्ष साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकते है।
उक्त जानकारी देते हुयें उप क्रीड़ाधिकारी, कासगंज डा0 मन्जूर आलम अन्सारी ने बताया कि एथलेटिक्स प्रशिक्षक हेतु निम्न प्रकार के प्रशिक्षक को वरीयता दी जायेगी। जिसने मान्यता प्राप्त नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन/संबंधित खेल संघ के तहत मान्यता प्राप्त अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो, वरीयता मान्यता प्राप्त नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित पूर्व सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में पदक विजेता या खेलो इंडिया गेम्स में पदक जीता हो, वरीयता पूर्व राष्ट्रीय ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में पदक जीता हो, मान्यता प्राप्त नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित पूर्व सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप/खेलो इंडिया गेम्स में भाग लेने में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो।
उपरोक्त से संबंधित अधिक जानकारी के लिये उप क्रीड़ाधिकारी, कासगंज डा0 मन्जूर आलम अन्सारी के मोबाईल नं0 (9997656698) पर सम्पर्क किया जा सकता है।
———-