कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी श्री सचिन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बैंक क्रेडिट लिंकेज, बैंक सखी फाइनेंसियल लिट्रेसी एवं अन्य बैंकिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर इनका भरपूर लाभ उठायें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 05 उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक शाखा प्रबंधक आर्यावृत बैंक गंजडुण्डवारा अशोक कुमार गुप्ता, केनरा बैंक बहरोजपुर प्रवीण कुमार, आर्यावृत बैंक बिलराम जुगलकिशोर, आर्यावृत बैंक गढ़का नीरज गौतम, आर्यावृत बैंक सोरों एमसी यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रशिक्षक एनएनएमयू संस्था से एनआरपी अजीत कुमार, पूर्व जनरल मैनेजर सेंट्रल बैंक ईश्वर सिंह द्वारा बैंक क्रेडिट लिंकेज, बैंक सखी फाइनेंसियल लिट्रेसी आदि का गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक लीडबैंक बलिन्दर सिंह, लीड बैंक अधिकारी वरूणकुमार, जिला प्रबंधक उ0प्र0राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन संदीप कुमार, ब्लाक मिशन प्रबंधक गंजडुंडवारा निकेत कुमार एवं सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *