कासगंज : एन. आर. पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को महर्षि स्वामी दयानन्द की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर विद्यालय परिसर में भाषण प्रतियोगिता, एक्ट, नृत्य आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ-साथ बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात छात्रों एवं शिक्षकों ने स्वामी दयानन्द सरस्वती के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात संगीत शिक्षक के निर्देशन में छात्रों के द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुति की गई। बच्चों को संबोधित करते हुए प्रबंधक श्री विवेक कुमार राजपूत जी ने स्वामी दयानंद सरस्वती के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी जीवन समाज के प्रत्येक स्तर के लिए अनुकरणीय है। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को हम सबको अपनाना चाहिए। महर्षि दयानंद सरस्वती जी का एक मात्र लक्ष्य समाज को अंधविश्वास के त्रासदी से मुक्त करवाकर वेदों में उल्लेखित सत्य के मार्ग पर अग्रसर करना था। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कुलदीप शर्मा ने किया। प्राचार्य एस पी राजपूत ने कहा दयानंद जी के सफल कदम एवं उनके सन्मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूली शिक्षकों व छात्र-छात्राओं का अहम योगदान रहा। स्कूल के छात्र आकांक्षा अर्पित सुमन यशस्वी आकाश राज वरुण राजपूत कीर्ति सोनम आदि आदि ने दयानंद सरस्वती जी ने सती प्रथा और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को दूर किया वेदों का सम्मान करने की सदा सच बोलने और बड़ों का आदर करने की शिक्षा दी सत्यार्थ प्रकाश उनके द्वारा लिखा गया । कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *