कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में एफपीओ के कार्य कलाप एवं नये एफपीओ के गठन से सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि किसान उत्पादक संगठन-एफपीओ अपनी क्षमताओं का विकास कर कार्य करें और योजना का लाभ उठायें। खाद बीज के लाइसेंस प्राप्त कर किसानों को लाभ पहुंचायें।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक किसान उत्पादक संगठन के सदस्यों से पूंछा कि किसानों का जीवन स्तर सुधारने और उनकी आय बढ़ाने के लिये कृषि क्षेत्र में क्या बेहतर कार्य करना चाहते हैं। संगठन में कितने सदस्य हैं और भविष्य की क्या योजना है। मुख्य विकास अधिकारी ने एफपीओ के कार्य संचालन की समीक्षा करते हुये कहा कि क्षमता वृद्वि के लिये जिला कृषि कार्यालय से संपर्क कर योजना का लाभ उठायें और किसान सामूहिक रूप से आगे बढ़ने का प्रयास करें।
जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहाने ने बैठक में बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 05 नये एफपीओ का गठन करा दिया गया है। अब जनपद में 19 एफपीओ संचालित हैं। इनकी लगातार मॉनीटरिंग कर मार्गदर्शन किया जा रहा है।
————-
