कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के अभियान को गति प्रदान करते हुये उपजिलाधिकारी पटियाली रवेन्द्र कुमार के निर्देशन में गंगा के कटरी क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुये दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर किये गये अवैध कब्जों को सख्ती से हटवाया जा रहा है।
इसी क्रम में तहसील पटियाली के थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्र के गांव ब्रह्मपुर बस्तौली और ग्राम किसौली की 20 हेक्टेयर से अधिक सरकारी भूमि पर अवैध रूप से गेहूं की खड़ी फसल को मशीन से हटवा कर उपजिलाधिकारी पटियाली रवेन्द्र कुमार द्वारा दबंगों के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया और अवैध कब्जा करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि कहीं सरकारी भूमि/सम्पत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया है तो उसे स्वयं तुरंत हटा लें। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा तथा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर तहसीलदार राजीव निगम, क्षेत्राधिकारी पुलिस पटियाली और सहावर तथा भारी पुलिस फोर्स के साथ इंस्पेक्टर सुन्नगढ़ी और गंजडुण्डवारा मौजूद रहे।
