जिलाअधिकारी के निर्देशानुसार फ़र्ज़ी अस्पतालो पर की जा रही कार्यवाही
गंजडुंडवारा (कासगंज) जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार जिले में चल रहे अवैध हास्पिटल/पैथोलौजी सेन्टर पर बुधवार को छापामार कार्यवाही की गयी।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. अवनीद्र कुमार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजडुंडवारा अधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार की टीम ने आज छापामार कार्यवाही की। जिसमें रिलीफ फिजियोथेरेपी रेलवे रोड सहावर, बंगाली क्लीनिक गंजडुण्डवारा रोड सहावर, बी.ए.पास शिशुपाल नरौली चौराहा एटा रोड सहावर, मोहित कुमार एम. के. लैब कादरगंज रोड गंजडुंडवारा, अपूर्व विश्वास तनुजा विश्वास बंगाली क्लीनिक कादरगंज रोड गंजडुंडवारा, सैफी डेंटल केयर कादरगंज रोड गंजडुंडवारा, सरहिंद हेल्थ केयर कादरगंज रोड गंजडुंडवारा हास्पिटल व लैब को अधोमानक पाये जाने पर नोटिस जारी किये गये व दो दिन के अंदर जवाब माँगा गया।
जिलाधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है कि आगे भी अवैध हास्पिटल/पैथोलौजी सेन्टर पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।