कासगंज। आगामी चार दिसम्बर को सोरों में प्रस्तावित पंचकोसीय परिक्रमा में जनपद के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी भाग लेंगे। परिक्रमा के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें परिक्रमा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गईं।
बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि डा. राधा कृष्ण दीक्षित ने बताया कि परिक्रमा में एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है, उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से पंचकोसीय परिक्रमा की तैयारी को लेकर चर्चा की औऱ परिक्रमा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के जुटाने के निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिक्रमा को लेकर सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, जिला कार्यकारणी को पूरी मेहनत के साथ जुटना है। अपने अपने बूथ औऱ सेक्टर पर परिक्रमा को लेकर बैठक करें। रोज शाम को नगर के प्रत्येक वार्ड में प्रभात फेरी निकालें, सोशल मीडिया के माध्यम से परिक्रमा को लेकर प्रचार प्रसार करें। मंचासीन प्रकाशदास महाराज ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, संजय सोलंकी, रामेश्वरदयाल महेरे, शिव कुमार भारद्वाज, रमेश साहू, सुरेश माहेश्वरी, रामनिवास राजपूत, रामगोविंद महेरे, संजीव चौहान, योगेंद्र चौहान, केपी सिंह, श्रीकांत तिवारी, ब्रजेश वर्मा, शरद गुप्ता, डीएस पाल, प्रवेंद्र राना, राजेंद्र बोहरे, अमित बाबा, कबीर प्रताप सिंह, अनुरोध प्रताप सिंह, हेमंत पंडित, आदित्य कांकोरिया, डा. सांत्वना पाराशर, सीमा शाक्य, प्रीती चौहान, हिना सिंह, अनीता उपाध्याय, नम्रता त्रिवेदी, जितेंद्र बघेल, कृष्णकांत वशिष्ठ, रवेंद्र ब्रह्मचारी, डा. शैलेंद्र यदुवंशी, डा. एनडी मौर्य, सुनील गुप्ता, भारत गुप्ता, अर्जुन वैश्य, अखंड प्रताप सिंह, कुलदीप प्रतिहार, हिमांशु उपाध्याय, प्रतीक माहेश्वरी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।