सोरों (कासगंज) : नगर के प्रख्यात आज एन आर पब्लिक स्कूल में आज 73 वाँ गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय प्रबंधक श्री विवेक कुमार राजपूत एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एस पी राजपूत जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके तत्पश्चात विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती जी के एवं स्वर्गीय श्री अनार सिंह राजपूत जी, महात्मा गांधी जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के देश भक्ति गीत गाऐ। गणतंत्र दिवस के संबंधित अनेकों तथ्यों को प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत बाहर से आए अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन माध्यम से अंशिका अर्पित प्रियंका साहू आयुष साहू नंदनी यशी माहेश्वरी निष्ठा पाराशर अंशिका गौतम आयुष आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें बच्चों के द्वारा की गई मनमोहक प्रस्तुति – “कहते हैं हम प्यार से इंडिया वाले”, “शिवा डांस”, “छोटा बच्चा”, “सुनो गौर से दुनिया वालो” आदि गीतों पर दर्शकों ने मंत्रमुग्ध होकर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के समन्वयक श्री रंजीत मशीह जी के द्वारा किया गया तथा निशिका पांडे, अमित उपाध्याय, अर्तिका, अली, जवाहर आदि शिक्षकों द्वारा संविधान दिवस पर्व पर भाषण दिए गए। अंत में कार्यक्रम का समापन पर विद्यालय प्रबंधक श्री विवेक राजपूत जी के द्वारा गणतंत्र दिवस की महत्व को समझाया गया।
एस.पी. सिंह, कुलदीप शर्मा, पी. सिंह, भूपेंद्र कुमार, मोहन शर्मा, श्वेता सिंह, अमित उपाध्याय, अनामिका वशिष्ठ, आनंद प्रकाश, संजय उपाध्याय, प्रीति राजपूत, प्रियांशी अग्रवाल, पी. के. पांडे, बबीता राजपूत, खुशबू शर्मा, रंजीत मसीह, जवाहर, सुमन वर्मा, मोहम्मद उबेर जाहिद, अर्तिका अग्रवाल, सारिका ठाकुर, रजनी, सुभाष भारती, अंशिका सिसोदिया आदि मौजूद रहे।