दोपहिया वाहनों को चोरी कर पुर्जे – पुर्जे कर बेचते थे, मोटर साइकिल का चैसिस व इन्जन बरामद
कासगंज: सोमवार को जनपद के थाना सिढपुरा पुलिस को एक बडी सफलता हाथ लगी है । थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर एक ऑटो लिफ्टर गैंग के दो शातिर चोरों रंजीत पुत्र नेम सिंह नि0 ग्राम झावर थाना जनपद कासगंज व देवेन्द्र पुत्र नेकसू नि0 गढी पंचगाई थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 मोटर साइकल के पुर्जे बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई है । ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य जनपद कासगंज व अन्य सीमावर्ती जनपदों से दोपहिया वाहन चोरी करते थे तथा बाद में उनके पुर्जे–पुर्जे कर विभिन्न स्थानों पर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सिढपुरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।