कासगंजः ई डिस्ट्रिक्ट शासन की प्राथमिकता वाली योजना है। जिसके माध्यम से जनसामान्य को अपने विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त होते हैं । जन सामान्य के कार्य में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के समय से जारी करने के लिए शासन में विभिन्न स्तर से लगातार निगरानी व समीक्षा की जाती है ।

जनपद कासगंज में माह जून 2022 में कुल 13307 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 12757 आवेदनों को निस्तारित किया जा चुका है शेष 550 आवेदन माह के अंतिम दिनों में प्राप्त हुए हैं जो अभी जांच प्रक्रिया में हैं। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के कुशल निर्देशन में ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण में जनपद कासगंज को उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने निस्तारण कार्य में लगे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को शुभकामनायें दी है।

 

————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *