कासगंजः जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में लगातार चौथी बार गौरान्वित हुआ कासगंज
*जिलाधिकारी ने निस्तारण कार्य में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को दी शुभकामनाएं!*
कासगंजः ई डिस्ट्रिक्ट शासन की प्राथमिकता वाली योजना है। जिसके माध्यम से जनसामान्य को अपने विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त होते हैं । जन सामान्य के कार्य में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के समय से जारी करने के लिए शासन में विभिन्न स्तर से लगातार निगरानी व समीक्षा की जाती है ।
जनपद कासगंज में माह अगस्त 2022 में कुल 32238 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 31407 आवेदनों को निस्तारित किया जा चुका है शेष 831 आवेदन माह के अंतिम दिनों में प्राप्त हुए हैं जो अभी जांच प्रक्रिया में हैं। जनपद कासगंज का निस्तारण प्रतिशत 97.42 रहा है। ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण में जनपद कासगंज को लगातार चौथी बार उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने निस्तारण कार्य में लगे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी है।
————–