बदायूँ शिखर
कासगंज: जिला सेवायोजन कार्यालय कासगंज द्वारा 07 जुलाई 2020 को आॅनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कम्पनियां लगभग 500 रिक्त पदों पर आयु 18 से 40 वर्ष के हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का फोन/वीडियो काॅल के माध्यम से आॅनलाइन साक्षात्कार लेकर चयन करेंगी।
उक्त जानकारी देते हुये जिला सेवायोजन अधिकारी राम खिलाड़ी ने बताया कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिये अभ्यर्थी अपना पंजीयन सेवायोजन डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पोर्टल पर कराकर तथा अपनी शैक्षिक योग्यता, आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्षित कम्पनी में 06 जुलाई 2020 तक आॅनलाइन आवेदन अवष्य कर दें। आॅनलाइन आवेदन/पंजीयन करने में समस्या होने पर किसी भी कार्यदिवस में विकास भवन व पुलिस कार्यालय के निकट स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
