कासगंजः जिला सेवायोजन कार्यालय कासगंज द्वारा निजी क्षेत्र में बेरोजगार अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक सेवायोजित कराने हेतु 14 जून 2022 को ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न कम्पनियां 335 रिक्त पदों पर 18 से 40 वर्ष आयु के हाईस्कूल/स्नातक/इण्टर/आई0टी0आई उत्तीर्ण अभ्यर्थियांे का फोन/वीडियो काल के माध्यम से ऑनलाइन साक्षात्कार कर चयन करंेगी।
उक्त जानकारी देते हुये सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी एस0 मित्तल ने बताया है कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन सेवायोजन डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पोर्टल पर कराकर तथा अपनी शैक्षिक योग्यता/आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनी में शीघ्र ऑनलाइन आवेदन अवश्य कर दें। ऑनलाइन पंजीयन/आवेदन करने पर ही अभ्यर्थी का विवरण सम्बन्धित कम्पनी को प्रषित किया जायेगा। पंजीयन/आवेदन में समस्या होने पर किसी भी कार्य दिवस में 155330 पर फोन द्वारा अथवा जिला सेवायोजन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।