बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: जनपद के सीमित क्षेत्रों में 09 जनवरी 2022 को ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई है। ओलावृष्टि को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत स्थानिक आपदा में शामिल किया गया है।
जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि ऐसे कृषक जिन्होने रबी 2021-22 में अपनी फसलों का बीमा कराया है। वे शीघ्र जनपद कासगंज हेतु शासन स्तर से नामित बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (ए0आई0सी0) के टोल फ्री नम्बर 18008896868 व संयुक्त टोलफ्री नम्बर 1800120909090 पर नुकसान की सूचना दे दें। जिससे बीमा कम्पनी द्वारा फसल मंे हुई क्षति के आकंलन के आधार पर भुगतान किया जा सके।