कासगंज (सू0वि0): भारत सरकार से अधिकृत संस्था ‘निलिट’ से मान्यता प्राप्त जनपद स्तर पर कार्यरत वर्ष 2021-22 हेतु ओ-लेबल एंव सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु इच्छुक संस्थाएं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी बेबसाइट http:backwardwelfare.up.gov.in पर दिये गये लिंक obccomputertraning.upsdc.gov.in के माध्यम से आनलाइन आवेदन दिनांक 10 जून 2021 से 17 जून 2021 तक किया जा सकता है।
उक्त जानकारी देते हुए ज्ञान देवी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि आॅनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति का प्रिंट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/विवरणों को सलंग्न करते हुये उसकी हार्डकापी निदेषक, पिछडा वर्ग कल्याण उ0प्र0 लखनऊ/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कासगंज, कार्यालय में दिनांक 25 जून 2021 तक की सांय 5:00 बजे तक उपलब्ध कराये जाने पर ही आवेदन पत्र मान्य किया जायेगा। उक्त योजनाओें के विस्तृत दिषा-निर्देश/समय सारणी उक्त बेबसाइट पर प्रदर्शित है एवं अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, कासगंज, विकास भवन कमरा न0 38 में सम्पर्क किया जा सकता है।