कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिले में औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिये समुचित प्रयास किये जायें। उद्यमियों के समस्त प्रकरणों को सहानुभूति पूर्वक शीघ्रता से निस्तारित किया जाये। उद्यमियों के ऋण आवेदन पत्रों पर शीघ्रता के साथ नियमानुसार कार्यवाही कर ऋण वितरित किया जाये।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि जो भी ऋण आवेदन पत्र लम्बित हैं, उन पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुये ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। निवेश मित्र पोर्टल पर प्रकरण किसी भी दशा में लम्बित न रहें। इनका निस्तारण समयबद्वता के साथ किया जाये। औद्योगिक आस्थान कासगंज मंे पानी की निकासी व नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।
उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत ने बताया कि जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापित करने के लिये किसी भी विभाग से सम्बन्धित अनापत्ति प्रमाण पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से अब मात्र 72 घण्टे में जारी कर दिये जायेंगे। उद्यमी अपना उद्योग स्थापित करने के लिये निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन कर समस्त प्रपत्रों को जिला उद्योग केन्द्र में जमा करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, पीडी डीआरडीए, उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत, अधिशाषी अभियंता विद्युत सहित सम्बन्धित अधिकारी, बैंकर्स व उद्यमी उपस्थित रहे।