– प्रशिक्षण का फॉलोअप एवं फीडबैक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कासगंज : विकास भवन के सभागार में जिला एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब के द्वारा निशुल्क चार साप्ताहिकी कंप्यूटर हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर प्रशिक्षण का फालोअप एवं फीडबैक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण में प्राप्त करने वाले 50 प्रशिक्षाणार्थियों को टूल किट एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। वहीं बच्चों ने प्रशिक्षण का फीडबैक भी बताया।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कहा कि तकनीकी प्रशक्षिण से रोजगार के अवसर बढ़ जाते हैं। जिन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया हैं, वह इसका पूरा लाभ लें। वहीं अपने साथियों को भी तकनीकी शिक्षा के लिए प्रेरित करें। जिससे वह भी तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रोजगार से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि आज के युग में कंप्यूटर का प्रशिक्षण बेहद जरूरी है। इससे आत्म निर्भर बनने में सहायता मिलेगी। वहीं प्रशिक्षाणार्थियों ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के दौरान उन्हें जो अनुभव मिला है वह उनके रोजगार पाने में सहायक सिद्ध होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने50 प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैँ। वहीं प्रशिक्षकों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए। जिला विज्ञान क्लब जयंत गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण कोविड गाइड लाइन के अंतर्गत दिया गया। इसके लिए प्रशिक्षाणार्थियों को कोविड प्रोटेक्शन किट भी अध्ययन सामग्री के साथ वितरित की गई। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर रामकुमार वर्मा, प्रशिक्षक अभिषेक पांडेय, अभिषेक शर्मा, मानवेंद्र सिंह यादव को मानेदय एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान प्रशिक्षाणार्थी एवं शिक्षक शि‌क्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *